Menu
blogid : 1027 postid : 62

सर्वश्रेष्ठ वाद, शोषणवाद

मैं कहता आंखन देखी
मैं कहता आंखन देखी
  • 68 Posts
  • 110 Comments

न लोक तंत्र, न कुलीन तंत्र,
न गणतंत्र, न भीडतंत्र,
न गुणतंत्र, न समाजवाद,
त्रिकालसत्य यहां शोषणवाद ।

न साम्यवाद, न अधिनायकवाद,
न हिटलरवाद, न नाजीवाद,
न व्यक्तिवाद, न समूहवाद,
सर्वव्यापक यहां है शोषणवाद ।

न योगवाद, न भोगवाद,
न त्यादवाद, न पलायनवाद,
न स संयासवाद, न ब्रह्मचर्यवाद,
सर्वस्वीकृत धरा पर शोषणवाद,

न इहलोक, न परलोक,
खून चुसने को बने सब जोक,
दर्शन सबका, शोषणवाद
बच्चे व बूढे, सबको ही याद है ।

नेता गुरु सब शोषण करें मिलकर,
लूटे जनता को, ताकत से खुलकर,
संत व मंहत सब, इस दुष्चक्र में सम्मलित,
समझते हैं मानव को, निकृष्ट व पददलित ।

क्या कर रहे जग में, भगवान व अवतार,
सब मिलकर ये, मानवता की पीठ पर सवार,
इनका शोषण तो अन्यों से गहरा,
लूट खशोट में इनका, झंडा है फहरा ।

स्वामी व सद्गुरु यहां जमघट के जमघट,
उदर पहाड सम इनके, पक्के भॊजन भट्ट हैं,
मोहताज माया के, पैसे-पैसे को तरसते हैं,
धर्मावतार कहलाते, प्रवचन रुप में बरसते ।

देखना शोषण, शॊषण सुनना,
चुनाव भी शॊषण, शोषण चुनना,
सर्वाधिक शोषण, नेता बस नेता,
देता कुछ नहीं, लेता ही लेता ।

अध्यात्म भी शोषण, शोषण है योग,
बस करते हैं, निरर्थक उद्योग,
सर्वसृष्टि के, शोषक ये हैं,
सर्वव्याधि के, पॊषक ये हैं ।

बाजार में शोषण, शोषण जंगल में,
अहित में शोषण, शोषण मंगल में,
कहां नहीं शोषण, बताऒ आकर,
किया नहीं गलत, यह सत्य सुझाकर ।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh